कल लॉन्च होंगी Mahindra की दो Electric SUVs, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और रेंज
भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नई Electric SUVs को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इनमें किस तरह के फीचर्स और बैटरी को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
- Mahindra करेगी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार
- XEV 9e और BE 6e को कल लॉन्च किया जाएगा
लॉन्च होंगी दो SUVs
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
महिंद्रा की ओर से दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च से पहले यह जानकारी दी गई है कि इन दोनों को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके साथ हाई डेंसिटी वाली बैटरी तकनीक दी गई है। जिससे एसयूवी को चलाने में बेहतर हैंडलिंग मिलेगी। इन दोनों में 59 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी का विकल्प दिया जाएगा। जिनको फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ लाया जाएगा। 175 kW की क्षमता के चार्जर से इनको सिर्फ 20 मिनट में ही 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की बैटरी के साथ एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
कितनी होगी कीमत
दोनों एसयूवी की सही कीमत की जानकारी तो कल लॉन्च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक एसयूवी को 15 लाख रुपये के आस-पास की एक्स शोरूम कीमत पर और दूसरी एसयूवी को करीब 20 से 25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।