नई कार खरीदने के लिए कौन-सा टाइम होता है बेस्ट, Diwali या New Year में से किस पर गाड़ी लेना होगा फायदेमंद?
Best Time to Buy New Car हाल ही में धनतेरस-दिवाली आने वाला है। इसके बाद नया साल आ जाएगा। इस दौरान बहुत से लोग नई कार या बाइक खरीदते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि नई गाड़ी खरीदने के लिए सबसे सही समय कौन-सा रहता है। वहीं आपको किस समय नई गाड़ी खरीदने पर सबसे ज्यादा फायदा होगा।
- नए साल पर बंपर डिस्काउंट मिलता है।
- दिवाली पर 1-2 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हाल के समय में फेस्टिव सीजन चल रहा है। इस दौरान बहुत से भारतीय नई गाड़ी खरीदते हैं। वहीं, लोग इस दौरान नई कार या बाइक खरीदना शुभ मानते हैं। अगर आप भी इस दिवाली या नए साल के मौके पर नई गाड़ी घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि गाड़ी घर लाना कब फायदेमंद हो सकता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि नई कार या बाइक खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय कौन-सा होता है।
नए मॉडल के लॉन्च होने पर
जब किसी गाड़ी का नया मॉडल लॉन्च होता है तो उसके पुराने मॉडल की कीमत को कंपनी कम कर देती है, ताकि पुराने मॉडल के पड़े हुए स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकें। अगर आपको पुराना मॉडल खरीदने से कोई ऐतराज नहीं है, तो ऐसे समय में आप नई कार या बाइक खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, नए मॉडल के लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है।