अमेरिकी राष्ट्रपति की कार ‘द बीस्‍ट’ क्यों है खास, बम-बारूद को छोड़िए केमिकल अटैक तक बेअसर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 6 नवंबर 2024 को आने वाली है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से जो भी अमेरिकी राष्ट्रपति बनता है वह US president’s car The Beast से सफर करेगा। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है। आइए जानते हैं क्यों?

HIGHLIGHTS
  1. इसमें एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बने कवच हैं।
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति कार का हर दरवाजा बोइंग 757 के बराबर है।
  3. राष्ट्रपति की सीट पर एक सैटेलाइट फोन होता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है, जिसके परिणाम 6 नवंबर 2024 को सबके सामने होंगे। इस बार राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस आमने-सामने है। अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति की सेफ्टी को लेकर खास इंतजाम किया जाता है। जिसमें उनकी कार भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोजीन से चलते हैं, जिसका नाम द बीस्ट है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आती है, जिसकी वजह से इसे दुनिया की पावरफुल कार कहा जाता है।

कार का नाम ‘The Beast’

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार का नाम द बीस्ट है। इसे दुनिया की सबसे सेफ कार माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर न तो गोली और न ही बम-बारूद का असर होता है। जिसकी वजह से यह एक बख्तरबंद कार के रूप में भी जाना जाता है। इसको लिमोसिन मॉडल के नाम से जाना जाता है, जिसे कैडिलैक ने बनाया है।

US Presidential Car: झेल सकती है केमिकल अटैक

द बीस्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे सैन्‍य ग्रेड ऑर्मर से लैस किया गया है, जो 5 इंच मोटा है। इसके दरवाजे 8 इंच तक मोटे हैं। वहीं, इसका वजह बोइंग 757 जेट के केबिन डोर के समान है। इसके दरवाजे बंद होने के बाद पुरी तरह से सीज हो जाते हैं। इसे इतना पावरफुल बनाया गया है कि इसपर केमिकल अटैक तक झेलने की कैपेसिटी है। इसके दरवाजे ही नहीं बल्कि विंडोज भी बेहद मजबूत है। यह इतने मजबूत है कि इसपर गोलियों का भी कोई असर नहीं होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button