Skoda Kylaq Vs Maruti dzire: 4 मीटर से छोटी SUV या Compact Sedan.. दो नई गाड़ियां एक नई सोच

Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire भारतीय बाजार में November 2024 में दो नई कारों को लॉन्‍च किया गया है। जिनमें से एक Compact SUV सेगमेंट में पेश की गई है और दूसरी गाड़ी को Compact Sedan सेगमेंट में लाया गया है। एक जैसी कीमत वाली इन कारों में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. Skoda ने Kylaq को 6 नवंबर को किया है लॉन्‍च
  2. Maruti ने Dzire 2024 को 11 नवंबर को किया लॉन्‍च

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नवंबर का महीना भारत की वाहन निर्माताओं के लिए काफी खास है। इस महीने में यूरोप की वाहन निर्माता Skoda के अलावा Maruti की ओर से भी नई गाड़ी को लॉन्‍च किया गया है। स्‍कोडा की Kylaq SUV और Maruti Dzire के बीच किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Compact सेगमेंट में लॉन्‍च हुई दो गाड़ियां

देश में बड़ी संख्‍या में लोग कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी इस सेगमेंट में कई वाहनों को लाया जाता है। बीते एक हफ्ते के दौरान ही देश में दो नई गाड़ियों को लॉन्‍च किया गया है। जिनमें Compact SUV और Compact Sedan शामिल हैं। Skoda Kylaq को SUV और Maruti Dzire को Sedan के तौर पर लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button