सर्दियों में सुरक्षित तरीके से बाइक चलाने के लिए फॉलो करें 7 टिप्स, सेफ रहेंगे आप
ठंड के मौसम में बाइक चलाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक बाइक चलाने के दौरान लगने वाली ठंड है। इसकी वजह से राइडर को बाइक पर कंट्रोल रखने में काफी समस्या होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ठंड में सुरक्षित तरीके से बाइक चलाने और मेंटेन रखने के कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
- बाइक चलाने के दौरान जैकेट पहने।
- ठंड से पहले बाइक मेंटेन कर लें।
- बाइक की लाइट और सिग्नल चेक करें।
1. चेक करें टायर
2. फ्लूड लेवल चेक करें
सर्दियां आते ही आपको अपनी बाइक के इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूड और कूलेट के लेवल को चेक करना चाहिए। दरअसल, सर्दी के मौसम में इंजन ऑयल के जमने की समस्या देखने की मिलती है। जिसकी वजह से बाइक के माइलेज पर असर पड़ता है। इसलिए आपको ठंड आते ही इंजन ऑयल को चेंज करवा लेना चाहिए।
3. बैटरी चेक करें
4. लाइट और सिग्नल
ठंड के मौसम में कई बार धुंध और कोहरा काफी ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाइक की खराब लाइट और टर्न सिग्नल को सही करवा लेना चाहिए। साथ ही आप बाइक की लाइट और जले हुए बल्बों को बदलवा सकते हैं।
5. ब्रेक सिस्टम
6. ठंड के मौसम के लिए गियर
सर्दियों में बाइक या स्कूटर चलाने के दौरान काफी ठंड लगती है, जिससे बचने के लिए आप अपने लिए राइडिंग गियर ले सकते हैं। ठंड से बचने के लिए आप थर्मल लेयर, इंसुलेटेड दस्ताने और विंड प्रूफ और वाटरप्रूफ राइडिंग सूट ले सकते हैं।
7. सर्दियों में राइडिंग तकनीक
ठंड के मौसम में बाइक को धीमी गति से चलाने की कोशिश करें। ऐसा करने पर आपको बाइक को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कोहरे में पीली लाइट का इस्तेमाल करें। इससे आपको दूर तक देखने में मदद मिलेगी। बाइक राइडिंग के दौरान ग्लब से लेकर राइडिंग जूतों का इस्तेमाल करें, इससे आपको ठंड काफी कम लगेगी।