Noida News: आतिशबाजी के दौरान बरात चढ़ते बग्गी में लगी आग, दूल्हा और बच्चे थे सवार और…
Noida Wedding Fireworks नोएडा के सेक्टर-34 में एक बरात के दौरान हर्ष आतिशबाजी से दूल्हे की बग्घी में आग लग गई। दूल्हा और बच्चे समय रहते बग्घी से उतर गए जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय आरडब्ल्यूए (RWA) ने डीएम (Noida DM) को पत्र लिखकर हर्ष आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है।
नोएडा। बढ़ते प्रदूषण के बावजूद शहर में हर्ष आतिशबाजी पर रोक नहीं हैं। इसका दुष्प्रभाव बीत दिनों नोएडा के सेक्टर-34 स्थित सामुदायिक केंद्र में बरात चढ़ने के दौरान देखा गया। आतिशबाजी से दूल्हा सवार बग्घी में आग लग गई।
बग्घी पर सवार दूल्हा और बच्चों ने वहां से उतरकर खुद को सुरक्षित किया। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिख हर्ष आतिशबाजी पर रोक लगाने की मांग की है।
दूल्हा और बच्चे थे बग्घी पर
सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट (Aravali Apartment) के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक बरात चढ़त में जमकर हर्ष आतिशबाजी हुई। इससे दूल्हे की बग्घी के ऊपरी हिस्से की छतरी में आग लग गई। घटना के वक्त दूल्हा और कुछ बच्चे बग्घी पर ही थे।