MMS कांड के बाद सुर्खियों में पाकिस्तानी टिकटॉकर, मिनाहिल पर आरोप- फेमस होने के लिए लीक किया वीडियो
पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक का कथित एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में थीं। मिनाहिल ने इसे डीप फेक बताया। हालांकि, अभिनेत्री मिशी खान ने उन पर आरोप लगाया कि वह फेमस होने के लिए जानबूझकर ऐसा वीडियो लीक कर रही हैं।
HIGHLIGHTS
- मिशी खान ने मिनाहिल पर फेमस होने के आरोप लगाए।
- वीडियो लीक करने के लिए हीरोइन फिल्म से इंस्पायर हुईं।
- मिशी ने कहा- समाज को अपमानित कर रही हैं मिनाहिल।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक का एक कथित एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थीं। हालांकि उन्होंने इस वीडियो को डीप फेक बताया था।
अब पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्दी फेमस होना चाहती हैं, इसलिए इस तरह के वीडियो को लीक कर रही हैं।
मिशी खान ने कहा- वीडियो है असली
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी ने कहा कि टिकटॉक स्टार की चाहत बहुत जल्दी फेमस होने की है। वह इस तरह के कथित एमएमएस वीडियो को लीक कर सुर्खियों में बनी रहना चाहती हैं। वह बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान की फिल्म हीरोइन के किरदार से इंस्पायर होकर यह कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही नीच हरकत है। आप फेमस होने के लिए कितने नीचे गिर गए हैं। आपको अपने परिवार तक का ख्याल नहीं आया कि उनको कैसा लगेगा। आप समाज को अपमानित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया से तुरंत ही बैन कर देना चाहिए।
करीना की ‘हीरोइन’ फिल्म से मिला आइडिया
मिशी खान ने हीरोइन फिल्म में करीना कपूर के किरदार का उदाहरण दिया है। उसमें करीना कपूर का किरदार अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो लीक कर देता है।
पहले भी लीक वीडियो के जरिए सुर्खियों में रहीं
मिनाहिल का पहले भी एक एमएमएस वायरल हो चुका था। यह मामला कुछ साल पहले का है, जिसमें उनको वीडियो और फोटोज वायरल हुए थे। उस समय उनके पीछे फैंस चट्टान की तरह खड़े रहे थे। उनका फुल सपोर्ट किया था, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। वह चाहती हैं कि फैंस उनको सपोर्ट करें, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। वह फैंस से कह रही हैं कि इस तरह वीडियो से छेड़छाड़ वहीं कर सकता है, जिसके मन में महिलाओं के लिए सम्मान नही हैं। मुझको इस कठिन समय में आपके समर्थन की जरूरत है।