दिवाली पूजा के लिए खरीदारी, शनिचरी बाजार, गोल बाजार और बुधवारी बाजार में दिवाली की रौनक, भगवान के कपड़ों की बढ़ी मांग

बिलासपुर शहर के शनिचरी बाजार, गोल बाजार और बुधवारी बाजार में दिवाली की रौनक देखते ही बन रही है। शनिचरी बाजार में लोग पूजा की थालियां और दीये खरीद रहे हैं, तो वहीं गोलबाजार में लक्ष्मी और गणेश जी के वस्त्रों और झूमर की बिक्री बढ़ गई है। गोलबाजार की दुकानों पर लड्डू गोपाल, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के सुंदर वस्त्र खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी..

HIGHLIGHTS

  1. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री की हो रही बिक्री।
  2. ग्राहक 21, 51 या 101 दीपदान की परंपरा निभाने के लिए बड़ी संख्या में दीये खरीद रहे हैं।
  3. दिवाली के मौके पर धान की बालियों से बने झूमर और झालर का विशेष आकर्षण है।

बिलासपुर। दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री की जोरशोर से खरीदारी शहर के बाजारों में हो रही है। इस पर्व पर विशेष रूप से लक्ष्मी पूजा में शमी का पत्ता, खीर, नारियल, बेल की लकड़ी और सफेद तिल जैसी सामग्रियों की मांग रहती है। इन वस्त्रों और सामग्री से सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। यही नहीं, पूजा के लिए दीए, अगरबत्ती, कुमकुम, फल-फूल सहित कई सामग्री की मांग भी बढ़ गई है, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।

दीये की चमक ने बढ़ाई रौनक

दिवाली की पूजा में दीये का विशेष महत्व है और इस दिन दीपदान करने की परंपरा रही है। बाजार में मिट्टी के दीये बड़े पैमाने पर बिक रहे हैं, जो इको-फ्रेंडली होने के साथ कुम्हारों को रोजगार भी देते हैं। ग्राहक 21, 51 या 101 दीये लेकर दीपदान की परंपरा निभाने के लिए बड़ी संख्या में दीये खरीद रहे हैं। पारंपरिक के साथ-साथ डिजाइनर दीये की भी स्थानीय दुकानों पर अच्छी खासी बिक्री हो रही है।

धान की बालियों से सजे झूमर की बढ़ी मांग

छत्तीसगढ़ में दिवाली का समय धान की कटाई के साथ आता है और इस मौके पर धान की बालियों से बने झूमर और झालर का विशेष आकर्षण है। बिलासपुर में भी इन पारंपरिक झूमरों की खरीदारी जोरों पर है। ग्राम सेलर से आए विक्रेता संतोष राम बताते हैं कि धन की कटाई होने के साथ ही उसमें से बालियां निकलकर इसे तैयार किया जाता है। इस बार धान की कटाई में देरी है तो खेत से ही धान निकालकर इसे तैयार किया गया है।लोग धान की बालियों से बने झूमरों को अपने घरों की शोभा बढ़ाने के लिए खरीद रहे हैं।

भगवान के वस्त्रों की बिक्री बढ़ी

दिवाली के दौरान भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और लड्डू गोपाल के लिए वस्त्रों और झूलों की विशेष खरीदारी की जा रही है। बिलासपुर के गोलबाजार और बुधवारी बाजार में सुंदर-सुंदर कपड़े, झूले और भगवान के अन्य सामान की बिक्री जोरों पर है। गोलबाज़ार में पूजन और साज-सज्जा सामग्री बेचने वाले महावीर सिंह बताते हैं कि भगवान के लिए वस्त्र राजस्थान, गुजरात से मंगाए गए है, शहरवासियों के बीच इसकी बेहद डिमांड है। भक्त अपने आराध्य को सुंदर वस्त्रों में सजाने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं और इस दौरान दुकानदारों ने विशेष स्टाक रखा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button