IRCTC Diwali Ganga Snan Package: आईआरसीटीसी लाया दीवाली गंगा स्नान टूर पैकेज… करें प्रयागराज, गया और वाराणसी की सैर
आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) समय-समय पर विशेष टूर पैकेज की घोषणा करता है। दीवाली को देखते हुए ऐसे शहरों का टूर पैकेज तैयार किया गया है, जहां पवित्र गंगा में डुबकी लगाई जा सकती है। यहां जानिए पैकेज की पूरी जानकारी।
HIGHLIGHTS
- 28 अक्टूबर से शुरू होगी यात्री
- टूर पैकेज दक्षिण भारत के लिए
- सिंगल, डबल, ट्रिपल बुकिंग भी
एजेंसी, नई दिल्ली (IRCTC Diwali Ganga Snan Package)। दीवाली की खुशियों के बीच यदि गंगा स्नान का मौका मिल जाए, तो सोने-पे-सुहागा। अब आईआरसीटीसी ने इसकी भी व्यवस्था कर दी है।
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज, गया और वाराणसी के लिए स्पेशल टूर पैकेज निकाला है। दीवाली के समय इन तीर्थ स्थलों की सैर कर गंगा स्नान का पुण्य भी हासिल कर सकते हैं। यहां जानिए आईआरसीटीसी दीवाली गंगा स्नान टूर पैकेज की पूरी जानकारी।
आईआरसीटीसी दीवाली गंगा स्नान टूर पैकेज: 9 दिन और 8 रात की तीर्थ यात्रा
- आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस टूर पैकेज को DIWALI GANGASNAN WITH PRAYAGRAJ & GAYA EX RAMANATHAPURAM नाम दिया गया है। इस टूर पैकेज का कोड SMR043 है।
- यह आईआरसीटीसी साउथ जोन धार्मिक टूर पैकेज है, जिसके लिए यात्री मंडपम, रामानाथपुरम, चैन्नई से अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके तहत प्रयागराज, वाराणसी, गया में गंगा दर्शन और स्नान का मौका मिलेगा।
- आईआरसीटीसी के अनुसार, दीवाली गंगा स्नान टूर पैकेज 9 दिन और 8 रात का होगा। इसके लिए बुकिंग जारी है। टूर की शुरुआत 28 अक्टूबर 2024 से होगी। 28 अक्टूबर को ही धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत होने जा रही है।
- इस टूर पैकेज के लिए 70 सीट तय की गई है। यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों को बस के माध्यम से संबंधित स्थल तक ले जाया जाएगा। प्रयागराज के बाद वाराणसी का टूर होगा।
- सबसे पहले प्रयागराज में गंगा घाट पर स्नान और मंदिरों के दर्शन के बाद वाराणसी का सफर शुरू होगा। यहां भी स्नान और दर्शन के बाद सभी यात्रियों को बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गया जी से लाया जाएगा।
आईआरसीटीसी दीवाली गंगा स्नान टूर पैकेज प्रति व्यक्ति खर्च
श्रेणी | खर्च |
सिंगल | 36020/- |
डबल | 30430/- |
डबल | 29420/- |
बच्चा सीट के साथ | 20490/- |
बच्चा बिना सीट के | 16140/- |
खर्च में क्या-क्या शामिल
- ट्रेन यात्रा खर्च
- होटल में ठहरना
- घूमने के लिए AC बस
- भोजन की सुविधा
दीवाली पर कंफर्म टिकट की मारामारी
बता दें, दीवाली और इसके बाद छठ पर्व पर अपने घर जाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट के लिए माथापच्ची करना पड़ रही है। हालांकि रेलवे ने अधिकांश रूट पर स्पेशल गाड़ियां चलाई हैं, लेकिन फिर भी लंबी वेटिंग है।
खासतौर पर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनें काफी पहले फुल हो चुकी हैं। दूसरी ओर, विभिन्न रूट्स पर बस संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं। बसों का किराया बढ़ा दिया गया है।