क्रासिंग में गर्डर लाचिंग, आज बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर व कल कोरबा मेमू रहेगी रद, भाटापारा व हथबंद के बीच होगा कार्य
यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद लाभ आम यात्रियों के साथ राहगीरों को मिलेगा। लेवल क्रासिंग पर गर्डर लाचिंग से लोगों को फाटक बंद होने के कारण नहीं ठहरना पड़ेगा। वह आराम से उस पार जा सकेंगे। वहीं ट्रेनें भी अपनी गति से बिना रुके चलतीं रहेंगी।
HIGHLIGHTS
- लेवल क्रासिंग नंबर 387 में गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा।
- इसके चलते कुछ ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है।
- उसके बाद लाभ आम यात्रियों के साथ राहगीरों को मिलेगा।
बिलासपुर । रायपुर रेल मंडल के भाटापारा व हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 387 में गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 17 अक्टूबर को 22:00 बजे से 18 अक्टूबर के दो बजे चार घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। यह ब्लाक अप व मिडिल लाइन पर लिया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है। जिनमें शामिल 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को नहीं चलेगी। इसी तरह 18 अक्टूबर को ही रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल भी रद रहेगी।
वहीं 19 अक्टूबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल व 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।
बीच में नियंत्रित होने वाली ट्रेनें
इस कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बीच में नियंत्रित करने का निर्णय भी लिया है। इसके तहत 17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रत किया जाएगा। इसी तिथि में हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे रोका जाएगा।
चार ट्रेनों का बदलेगा रेलमार्ग, तीन विलंब से छूटेगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के कसारा स्टेशन में प्लेटफार्म के विस्तार एवं चौड़ीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत 18 अक्टूबर को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह 18 अक्टूबर को ही हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग चलेगी। वहीं 19 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी पहुंचेगी और सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मनमाड-अहमदनगर-दौंड कार्ड लाइन के रास्ते पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
देर से रवाना होने वाली ट्रेनें
20 अक्टूबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12869 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से छूटेगी। वहीं सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस भी तीन घंटे देरी से रवाना होगी। प्रारंभिक स्टेशन से विलंब रवाना होने के बाद बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों में देरी से पहुंचेगी। यात्रियों को इस ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। 20 अक्टूबर को ही एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से छूटेगी। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी।