इंदौर सराफा बाजार: श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

इंदौर में सोना तो सोमवार को बंद भाव 77500 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा लेकिन चांदी में लेवाली सीमित रूप से बनी होने के कारण भाव में सुधार रहा। चांदी चौरसा 200 रुपये बढ़कर 90900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

HIGHLIGHTS

  1. सोने के भाव स्थिर, चांदी में सुधार देखा है।
  2. आर्थिक आंकड़े ब्याज दर प्रभावित करेंगे।
  3. आगे कटौती की गति एवं दिशा तय करेंगे।

इंदौर। लेबनान में इजरायली सेना के सीधे प्रवेश के बाद मध्यपूर्व का बढ़ता तनाव विश्वभर के बाजारों को परेशान कर रहा है। इससे सोने-चांदी के प्रति सुरक्षित आश्रय की मांग में वृद्धि के आसार है। दूसरी ओर सोमवार देर रात अमेरिकी फेड चेयरमैन ने आगामी ब्याज दर कटौती पर नपी-तुली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कह दिया कि आगे आने वाले आर्थिक आंकड़े ही ब्याज दर में कटौती की गति एवं दिशा तय करेंगे।

फिलहाल चीन में उत्पादन गतिविधि के आंकड़ों में सतत गिरावट से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी सोना और चांदी ने आंशिक मंदी का रुख देखा गया। हालांकि मध्यपूर्व का तनाव ज्यादा गिरावट के प्रति आश्वस्त नहीं कर रहा।

सराफा व्यवसायी नीलेश सारड़ा के अनुसार श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद बाजारों में त्योहारी एवं मंगल कार्यों की खरीद शुरू हो जाएगी। आगे बाजार में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।

इस साल एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग पूरे भारत वर्ष में 48 लाख शादियां होना है। फिलहाल सोना 77500 और चांदी 90900 की रेंज में है ऊंचे दाम देखकर उपभोक्ता ठिठक रहे हैं। भाव में थोड़ा करेक्शन आया और भाव 74000 से 75000 रुपये प्रति दस ग्राम।

चांदी 80000 से 85000 रुपये प्रति किलो के भाव आसपास भी आ जाते है तो बंपर ग्राहकी की उम्मीद की जा सकती है। अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी गोल्डमैन साक्स ने वर्ष 2025 के सोने के टारगेट को फिर से बढ़ाया है और कहा है कि 2025 में सोना 2900 डालर तक जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उनका 2025 का टारगेट 2700 डालर था। ईटीएफ में लगातार बढ़ता इन्वेस्टमेंट, विश्वभर के सेंट्रल बैंकों की खरीदी, ब्याज दर की कटौती और भू-राजनैतिक तनाव आदि के कारण उन्होंने सोने के टारगेट को बढ़ाया है।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना 6 डालर टूटकर 2644 डालर प्रति औंस और चांदी 5 सेंट घटकर 31.40 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

कामेक्स पर सोना वायदा 2644 डालर तक जाने के बाद 2647 डालर और नीचे में 2631 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.40 डालर तक जाने के बाद 31.47 डालर और फिर नीचे में 31.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 77500 सोना (आरटीजीएस) 77500 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 70800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 77500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 90900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91800 चांदी टंच 91000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1035 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 90700 रुपये पर बंद हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button