सकुशल हैं और अयोध्या में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं… निधन की अफवाह के बाद महंत नृत्य गोपाल दास का वीडियो जारी
मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने नृत्य गोपाल दास के भक्तों और शिष्यों से अपील की कि वे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने ऐसे भ्रामक समाचार जारी किए जाने पर भी चिंता व्यक्त की।
अयोध्या (Mahant Nritya Gopal Das)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के सेहत को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी। तेजी से वायरल हुए मैसेज में कहा गया कि महंत नृत्य गोपाल दास जी का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है।
मैसेज संज्ञान में आने के बाद सोशल मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि नृत्य गोपाल दास सकुशल हैं और अयोध्या में रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। नीचे देखिए वीडियो।
सोशल मीडिया प्रभारी का मैसेज
सोशल मीडिया प्रमुख शरद शर्मा ने अपने संदेश में लिखा- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी महंत पूज्य नृत्य गोपाल दास जी के स्वास्थ्य में सुधार है। वह पिछले पांच दिनों से अपने निवास स्थान (मणिराम दास छावनी, अयोध्या) में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
मंगलवार को सोशल मीडिया और कुछ अन्य स्थानों पर प्रचार तंत्र के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक समाचार चलाए जा रहे हैं, जो चिंतनीय और खेदपूर्ण हैं। भक्तों और महाराज जी के शिष्यों से अपील है कि वह इस प्रकार के भ्रमपूर्ण कुप्रचार पर ध्यान ना दें।
(11 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी के बाद डॉक्टरों के साथ नृत्य गोपाल दास)
कौन हैं नृत्य गोपाल दास
- मथुरा में जन्में और काशी में शिक्षा ग्रहण करने वाले नृत्य गोपाल दास की गिनती राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों के रूप में की जाती है।
- साल 1965 में 27 साल की उम्र में नृत्य गोपाल दास जी अयोध्या में महंत बन गए थे। इसके बाद राम मंदिर आंदोलन से जुड़ गए।
- पिछले दिनों 9 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से 11 सितंबर को छुट्टी मिल गई थी।