केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दाल के जमाखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी : राज्यों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने कहा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इनसे देश में दाल की कीमत पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है l केंद्र सरकार चने की दाल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाने में शामिल करना चाहती है. जमाखोरों के खिलाफ राज्यों की कार्रवाई और दालों की कीमत को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है.हाल ही में सरकार ने गेहूं के साथ- साथ दालों पर भी स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला किया था. अब उस पर आगे के मामलों पर सरकार तेजी से कदम उठा रही है.इसके साथ ही सरकार की ओर से चना दाल की खपत बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सरकार को दिल्ली और तमिलनाडु में दाल की जमाखोरी की आशंका है. दिल्ली में व्यापारियों ने दाल पर कार्टेल बनाया है.दरअसल दिल्ली के आसपास के राज्यों में, जैसे हरियाणा और राजस्थान में तुअर दाल की कीमत 111 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि दिल्ली में एक किलो तुअर की कीमत 149 रुपए है.केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दाल के जमाखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्यों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.