Indian Railways: चक्रधरपुर ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 27 सितंबर तक के लिए बदला आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग

फेस्टिवल सीजन में जगह-जगह पटरियों का काम चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ में चक्रधरपुर ब्लॉक का है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद किया गया है, तो कई का रूट बदला गया है।

HIGHLIGHTS

  1. दक्षिण पूर्व रेलवे में है चक्रधरपुर रेल मंडल
  2. आदित्यपुर-खड़गपुर के बीच हो रहा काम
  3. भाटापारा और बिलासपुर के यात्री परेशान

रायपुर (Indian Railways)। छत्तीसगढ़ के चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लॉक के चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जिसके चलते कई स्टेशनों में यात्री परेशान होते दिखे। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-खड़गपुर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का काम 16 सितंबर से लगातार चल रहा है।

अभी 27 सितंबर तक इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बीते दिनों रायपुर स्टेशन आने वाली मुंबई-हावड़ा मेल का भी मार्ग बदलकर वाल्टेयर लाइन से रवाना किया गया।

इस दौरान भाटापारा और बिलासपुर स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले दरेकसा-सालेकसा-धनौली, गुदमा-गोंदिया-गंगाझरी और कामठी-कलमना के मध्य तीसरी रेललाइन पर काम के चलते कुछ ट्रेनों को रद करने के साथ ही परिवर्तित रूट से चलाया गया। इसके कारण भी यात्रियों को कई दिनों तक समस्या हुई।

ब्लॉक की वजह से ये ट्रेनें प्रभावित

  • 28 सितंबर को टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
  • 27 सितंबर को आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का रूट बदलेगा।
  • इसी रास्ते से दुर्ग से छूटने वाली साउथ बिहार ट्रेन 28 सितंबर को चलेगी।
  • 28 सितंबर को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

naidunia_image

तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस कोव्वुरू स्टेशन में रूकेगी

यात्रियों की मांग पर तिरुपति से बिलासपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का दक्षिण मध्य रेलवे के कोव्वुरु स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव घोषित किया है। शनिवार से रेलवे ने प्रायोगिक ठहराव लागू कर दिया है।

naidunia_image

उदयपुर-शालीमार ट्रेन में एक एसी-थ्री इकानामी कोच

यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक एसी-थ्री इकानामी कोच की अतिरिक्त सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। उदयपुर से पांट अक्टूबर से और शालीमार से छह अक्टूबर से यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button