Durg Visakhapatnam Vande Bharat Train: 15 सितंबर से दौड़ेगी दुर्ग – विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस… चेयर कार होगी, स्लीपर नहीं
Vande Bharat Train: ट्रेन की बोगियां और इंजन के 10 सितंबर तक दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है, हालांकि रेलवे की तरफ से अधिकृत तौर पर यह ट्रेन कितने बजे रवाना होगी और कितने बजे विशानापत्तनम पहुंचेगी, इसकी समय सारिणी जारी नहीं की गई है।
HIGHLIGHTS
- रायपुर के बजाए दुर्ग से चलाई गई है यह ट्रेन
- 5 घंटे में रायपुर से विशाखापत्तनम पहुंचेगी
- आज कल में पहुंचेगा वंदे भारत ट्रेन का रैक
रायपुर (Durg Visakhapatnam Vande Bharat Express): छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से दुर्ग से विशाखापत्तनम (Durg to Visakhapatnam) के लिए दौड़ेगी। रेलवे मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है। डीआरएम संजीव कुमार ने पिछले दिनों दुर्ग से विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की दृष्टि से दुर्ग स्टेशन में बुनियादी तकनीकी व्यवस्था का मुआयना कर दिशा-निर्देश दिए थे।
…इसलिए रायपुर के बजाए दुर्ग से चलाने का फैसला
- रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन का रैक 10 या 11 को दुर्ग स्टेशन पहुंच सकता है।
- वंदे भारत ट्रेन चेयर कार होगी, स्लीपर नहीं। लोको पायलट, टीटीई, कोच अटेंडर रिजर्व किए जा रहे हैं।
- रायपुर से विशाखापत्तनम की दूरी 300 किलोमीटर है, जो इसके जरिए केवल पांच घंटे में पूरी होगी।
- नई वंदेभारत ट्रेन रायपुर की जगह दुर्ग से चलेगी। यह फैसला इसलिए हुआ है, क्योंकि यहां पर कोचिंग यार्ड है।
इन स्टेशनों में होगा स्टापेज
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदेभारत ट्रेन दुर्ग से रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होते हुए विशाखापत्तनम पहुंचेगी। हालांकि स्टापेज किन-किन स्टेशनों पर और किराया क्या होगा, इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है।