Whatsapp Web: लैपटॉप-कंप्यूटर पर लॉक होगा वॉट्सऐप, कोई नहीं पढ़ सकेगा आपके मैसेज, बस करना है छोटा-सा काम

Whastapp Web Screen Lock: वॉट्सएप वेब यूजर्स को वेब ब्राउजर से वॉट्सएप अकाउंट को एक्सेस करने देता है। इसके जरिए यूजर्स मैसेज कर सकते हैं। साथ ही दस्तावेज भेज सकते हैं। अगर आपका लैपटॉप खुला रहता है तो कोई भी आपके वॉट्सएप मैसेज के मैसेज पढ़ सकता है।

HighLights

  1. डिजिटल दौर में पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखना जरूरी है।
  2. वॉट्सऐप यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ध्यान रखता है।
  3. वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में पासवर्ड सिक्योर की सुविधा नहीं है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Whastapp Web Screen Lock: मेटा का मैसेंजिग एप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए अपडेट्स लेकर आता है। समय-समय पर एप में नई फीचर्स जोड़े जाते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहता है।

आज के डिजिटल युग में वॉट्सऐप कम्युनिकेशन का सबसे अच्छा विकल्प है। इस प्लेटफॉर्म पर मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्टूमेंट्स शेयर कर सकते हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। वॉट्सऐप एप पर लोगों को पासवर्ड लगाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर वॉट्सऐप वेब को पासवर्ड के जरिए सिक्योर कर सकते हैं।

वॉट्सऐप वेब को कैसे लॉक करें? (How To Put Password on WhatsApp Web)

स्टेप 1- सबसे पहले वेब ब्राउजर खोलें और web.whatspp.com टाइप करके वॉट्सऐप वेब डोमेन पर जाएं।

स्टेप 2- अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप खोलें और नीचे दाएं कोने में सेटिंग्स आइकन पर टैप करें।

स्टेप 3– सेटिंग्स मेनू में लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें। फिर लिंक ए डिवाइस ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4- वॉट्सऐप वेब में लॉग इन करने के बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन प्वाइंट्स पर क्लिक करें।

स्टेप 5- ड्रॉपडाउन मेनू से सेटिंग्स चुनें और फिर प्राइवेसी पर टैप करें।

स्टेप 6- नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 7- अब एक चेकबॉक्स दिखाई देगा। स्क्रीन लॉक लगाने के लिए उस पर क्लिक करें।

स्टेप 8- 6 या अधिक अंकों का पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें।

स्टेप 9- पासवर्ड दोबारा दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।

स्टेप 10– 1 मिनट से 1 घंटे तक की ऑटो-लॉक पीरियड को चुनें।

वॉट्सऐप वेब पर लॉक कैसे हटाएं? (How To Remove Lock on WhatsApp Web)

स्टेप 1- वॉट्सऐप वेब खोलें और सेटिंग्स पर जाएं। फिर प्राइवेसी पर क्लिक करें।

स्टेप 2- स्क्रीन लॉक तक स्क्रॉल करें। उस पर क्लिक करें और बॉक्स को अनचेक करें।

स्टेप 3- अपना वॉट्सऐप पासवर्ड दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें। आपका वॉट्सऐप वेब का लॉक हट जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button