Janmashtami Wishes: ‘श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,…’ जन्माष्टमी पर खूबसूरत तस्वीरों से दें कान्हा के जन्मोत्सव की बधाई
HIGHLIGHTS
- आज मनाई जा रही जन्माष्टमी
- दही-हांडी के भी होंगे आयोजन
- मंदिरों में होंगे कई अनुष्ठान
धर्म डेस्क, इंदौर (Janmashtami 2024 Wishes)। आज देशभर में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
जन्माष्टमी का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दौरान मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर कई आयोजन किए जाते हैं। साथ ही दही-हांडी भी फोड़ी जाती है। घरों में श्रीकृष्ण का विशेष पूजन किया जाता है और आज व्रत रखने का भी विधान है।
जन्माष्टमी पर लोग दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे ही एक मौके के लिए हम आपके Janmashtami Wishes Quotes लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने परिवारजनों और मित्रों को को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
ये तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखें चुराएं
कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना है, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया।
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवान कृष्ण को
हम सब का प्रणाम है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं