Navratri Images & Wishes 2024: अष्टमी पर अपनों को भेज सकते हैं ये शुभकामनाएं संदेश, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Navratri Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना की जाती है। साथ ही व्रत रखा जाता है। नवरात्र के दौरान जगत जननी की पूजा करने से भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

धर्म डेस्क, इंदौर। Durga Ashtami Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता दुर्गा के स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है। महाष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.34 मिनट पर लगेगी जो 11 अक्टूबर को दोपहर 12.08 मिनट तक रहेगी। इस खास मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार।

महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

हे मां दुर्गा मुझे शक्ति दे, दिल में सदा भक्ति दे

करूं पूजा मैं तेरी हर कदम, सभी बंधनों से मुझे मुक्ति दे

महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते,

मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी जाते हैं

महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

सरस्वती का हाथ हो,

मां गौरी का साथ हो, गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2024

माता तेरे चरणों में भेट हम चढ़ाते हैं,

कभी नारियल तो कभी पुष्प चढ़ाते हैं

झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं

आपको और आपके परिवार को दुर्गा अष्टमी 2024 की बधाई।

है चारों तरफ माता के चर्चे हजार

आओ सब मिलकर चले दरबार

कृपा मां की हम पर होने लगी

जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी

दुर्गा अष्टमी 2024 की बधाई।

मां दुर्गा बनाती हैं भक्तों के बिगड़े काम

बड़ा ही पवित्र है मां दुर्गा का नाम

सच्चे दिल से लगाइए मां के नाम का जयकारा

हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2024

मन मंदिर में बसी हैं मां की मूरत

मेरी मां से प्यारी कहां हैं जग में कोई सूरत

मंगल आशीष लेकर आई हैं मां आपके द्वार

सुख-समृद्धि से भर जाए आपका परिवार

हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2024

दुखों में उम्मीद देता है मां दुर्गा का नाम

उलझनों में राहत देता है मां का नाम

सबसे बड़ा और सबसे ऊपर है मां का नाम

भक्तों की निराशा को आशा में बदलता है मां का नाम

महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

नव दीप जले, नव फूल खिले

रोज मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले

इस दुर्गा अष्टमी आप को वह सब मिले

जो आपका दिल चाहें

महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button