Pak Vs Ban Test: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, सऊद शकील और सईम अयूब ने संभाली पारी, पहले दिन का स्कोर कार्ड

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर रही है। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद युवा खिलाड़ियों ने पारी संभाली।

HIGHLIGHTS

  1. पाकिस्तान के दौरे पर है बांग्लादेश की टीम
  2. दोनों के बीच हो रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
  3. रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच

एजेंसी, रावलपिंडी (Pak vs Ban 1st Test)। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर तीन विकेट आउट होने के बाद सऊद शकील और सईम अयूब ने पारी संभाली।

पहले दिन का स्कोर कार्ड

  • पाकिस्तान: 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन (सउद शकील 57 रन, मोहम्मद रिजवान 24 रन नाबाद)

naidunia_image

फिर शून्य पर आउट हुए बाबर आजम

  • बाबर आजम के लिए इस सीरीज की शुरुआत शर्मनाक रही।
  • वे दो गेंद खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
  • शरीफुल इस्लाम की गेंद पर लिटन दास ने शानदार कैच पकड़ा।
  • टेस्ट क्रिकेट में यह आठवीं बार था जब बाबर का खाता नहीं खुला।
  • हालांकि, पाकिस्तान की जमीं पर पहली बार वे 0 पर आउट हुए।

naidunia_image

युवा बल्लेबाजों ने संभाली पारी

बाबर के आउट होने के बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के युवा बैटर सैम अयूब ने 98 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। अयूब को सऊद शकील का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने नाबाद 57 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक शकील के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी नाबाद रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 24 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button