Jay Shah ICC Chairman: क्या जय शाह बनेंगे आईसीसी के अगले चेयरमैन, अटकलों ने बढ़ाई पाकिस्तान की धड़कने

बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं, यह आधिकारिक रूप से साफ नहीं है, लेकिन क्रिकेट जगत में चर्चा खूब हो रही है। अधिकांश क्रिकेट बोर्ड का जय शाह को समर्थन मिलना तय है।

HIGHLIGHTS

  1. 30 नवंबर को समाप्त हो रहा ग्रेग बार्कले का कार्यकाल
  2. तीसरी बार ICC की कमान संभालने से कर चुके इनकार
  3. 27 अगस्त है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

एजेंसी, मुंबई (ICC Chairman Election)। क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे हैं? दरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए इनकार कर दिया है।

बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इस तरह अब आईसीसी चेयरमैन का चुनाव होना है। रेस में जय शाह सबसे आगे चल रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो क्रिकेट की दुनिया में भारत की धाक और बढ़ेगी।

जय शाह इसलिए बन सकते हैं आईसीसी के चेयरमैन

  • जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने की चर्चा लंबे समय से चल रही है।
  • हालांकि. आईसीसी या बीसीसीआई की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
  • माना जा रहा है कि शाह को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलेगा।
  • इंग्लैंड और और वेल्स क्रिकेट भी शाह के पक्ष में वोट डाल सकते हैं।
  • पाकिस्तान को छोड़कर अधिकांश पूर्णकालिक सदस्य शाह के साथ हैं।

पाकिस्तान नहीं चाहता शाह बने अध्यक्ष

आईसीसी अध्यक्ष के लिए जय शाह के नाम की चर्चा चलने से पाकिस्तान परेशान है। पाकिस्तान को लगता है कि शाह अध्यक्ष बने, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नुकसान होगा।

वैसे भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव है। पीसीबी को लगता है कि बीसीसीआई अपनी आर्थिक ताकत का इस्तेमाल कर आईसीसी से अपने फैसले मनवाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button