IPL से पहले पंजाब किंग्स के मालिकों में तकरार, Preity Zinta ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
IPL के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के बीच तकरार देखने को मिली है। फ्रेंचाइजी की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने मां की है कि पीबीकेएस के सह-मालिक मोहित बर्मन को शेयर बेचने से रोका जाए। बर्मन के पास 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
HIGHLIGHTS
- चार लोगों के पास है PBKS की हिस्सेदारी
- प्रीति जिंटा के पास है 23 प्रतिशत शेयर
- मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी
ब्यूरो, चंडीगढ़ (Indian Premier League)। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी के शेयर होल्डर के बीच अनबन शुरू हो हो गई है और अब यह सार्वजनिक तौर पर देखते को भी मिल रही है। इसी के चलते PBKS की शेयर होल्डर प्रीति जिंटा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई हैं।
दरअसल, प्रीति जिंटा ने PBKS के सह-मालिक और प्रमोटर मोहित बर्मन के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है मोहित बर्मन द्वारा फ्रेंचाइजी के शेयर किसी और को बेचने से रोका जाए। उन्होंने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम-1996 की धारा 9 के तहत कोर्ट से अंतरिम उपाय और निर्देश देने का अनुरोध किया है। मामले में 20 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।
बर्मन के पास है 48 प्रतिशत शेयर
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के चार शेयर होल्डर है। इसमें सर्वाधिक 48 प्रतिशत शेयर मोहित बर्मन के पास है। जबकि प्रीति जिंटा के बाद फ्रेंचाइजी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, नेस वाडिया के पास भी 23 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी बचे शेयर करण पॉल के पास हैं। प्रीति जिंटा का आरोप है कि मोहित बर्मन अपने 11.5 प्रतिशत शेयर बेचना चाहते हैं।
बर्मन ने किया खंडन
इधर, मोहित बर्मन इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका शेयर बेचने का कोई प्लान नहीं है। हालांकि, बर्मन के इे इस बयान पर प्रीति जिंटा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अच्छा नहीं है PBKS प्रदर्शन
गौरतलब है कि आईपीएल मुकाबलों में पंजाब टीम प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 17 साल के इतिहास में पंजाब सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुंच सकी थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था।