बिलासपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 11 साल से ड्यूटी से नदारद रहने वाले पटवारी राजेश सिंह बर्खास्त
सात विभागों के 25 ऐसे कर्मचारी हैं, जो बिना किसी सूचना के नौकरी पर नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे कर्मचारियों पर जल्द बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है। जारी रहेगी कार्रवाई कलेक्टर अवनीश शरण ने सरकारी दफ्तरों में ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले कर्मचारी, अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.....
HIGHLIGHTS
- बिलासपुर कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्रवाई
- तखतपुर एसडीएम ने जारी किया बर्खास्तगी आदेश
- टीएल की मीटिंग में कलेक्टर ने मांगी थी जानकारी
बिलासपुर। तखतपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी राजेश सिंह बीते 11 साल से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। शुरुआत में जब उसने छुट्टी ली थी, तब स्वास्थ्यगत कारण बताया था। बिना किसी सूचना के नौकरी से नदारद रहने वाले पटवारी को तखतपुर एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया गया है।
मंगलवार को टीएल की मीटिंग में कलेक्टर अवनीश शरण से विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों से बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के संबंध में पूछा था, साथ ही सूची पेश करने का निर्देश भी दिए थे। कलेक्टर की कड़ाई का असर यह हुआ कि उनके आदेश के 24 घंटे के भीतर ही तखतपुर एसडीएम ने एक पटवारी के खिलाफ बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिया है।