Maharashtra Assembly Polls: 4 बड़े नेताओं ने छोड़ा अजित पवार का साथ, शरद पवार कैंप में हो सकती है घर वापसी
महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। 4 बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से अजित पवार को झटका लगा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी अजित पवार गुट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
HIGHLIGHTS
- पिंपरी चिंचवड के 4 बड़े नेताओं ने अजित पवार को सौंपे इस्तीफे
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर असंतोष
- शरद पवार ने कहा था- अजित पवार के समर्थक उनके संपर्क में
एजेंसी, मुंबई (Ajit Pawar Vs Sharad Pawar)। महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। ताजा खबर अजित पवार कैंप से है। पिंपरी चिंचवड क्षेत्र के चार बड़े नेताओं ने अजित पवार का साथ छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि ये नेता जल्द ही शरद पवार कैंप में शामिल हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजित पवार के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
बता दें, एनसीपी के दो धड़ों, अजित पवार गुट और शरद पवार गुट के बीच शुरू से खींचतान चल रही है। शरद पवार ने कुछ दिन पहले कहा था कि अजित पवार के करीबी कई नेता उनके संपर्क में हैं।
किन नेताओं ने बदल पाला और क्यों है नाराजगी
- अजित गव्हाणे: एनसीपी की पिंपरी-चिंचवड इकाई के प्रमुख
- यश साने, पिंपरी-चिंचवड़ छात्र विंग के प्रमुख
- राहुल भोसले, पूर्व नगरसेवक
- पंकज भालेकर, पार्टी कार्यकर्ता
अजित गव्हाणे भोसरी विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। अजित पवार ने सकारात्मक संकेत नहीं दिए। इस सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है। महेश लांडगे पिछले दो बार से चुनाव जीते हैं। बाकी नेताओं ने इस्तीफा दिया है, क्योंकि वे अजित गव्हाणे के समर्थक हैं।
124 सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं उद्धव ठाकरे
इस बीच, महाविकास आघाडी (MVA) कैंप से भी खींचतान की खबरें आ रही हैं। उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले अपने बड़े नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में तय हुआ कि उद्धव गुट इस बार 124 विधानसभा सीटों की मांग करेगा। यदि मांग नहीं मानी गई तो शिवसेना (उद्धव गुट) अकेले चुनाव लड़ने पर भी फैसला कर सकती है।
बता दें, इस गठबंधन में शिवसेना (उद्धव गुट) के अलावा एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस भी शामिल है। अब तक इस बात पर सहमति बनी थी कि तीनों पक्षों को 90-90 सीट मिलेगी। शेष सीटें निर्दलीयों के लिए छोड़ दी जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीट है।