जोस बटलर ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के स्टार जोस बटलर ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में चार शतक लगाकर टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. जोस बटलर ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. जोस बटलर की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर दो में आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया है.
राजस्थान ने आरसीबी को हराया
जोस बटलर ने उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर दो मैच में एक सीजन का अपना चौथा शतक जमाया. बटलर ने केवल 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुच गयी. राजस्थान का मुकाबला अब 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा.
विराट ने 2016 में जड़ा था चार शतक
जोस बटलर इस साल के आईपीएल में शानदार सीजन का आनंद ले रहे हैं और उन्हें विराट कोहली से आगे बढ़कर आईपीएल रिकॉर्ड बनाने का और भी मौका मिलेगा. फाइनल मुकाबले में बटलर को एक और पारी खेलनी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बटलर उस मुकाबले में क्या कमाल दिया पाते हैं. विराट कोहली ने 2016 में एक सीजन में आरसीबी के कप्तान के रूप में चार शतक जड़े थे.
ये है विराट कोहली का रिकॉर्ड
आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 81.08 की औसत से 973 रन बनाये थे. उन्होंने इस सीजन में 83 चौके और 38 छक्के लगाये थे. रनों के मामले में हालांकि जोस बटलर विराट कोहली को पछाड़ नहीं पाये हैं. बटलर ने अब तक 16 पारियों में 824 रन ही बनाये हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में 78 चौके और 45 छक्के जड़े हैं.
जोस बटलर के पास है एक और मौका
विराट कोहली के एक सीजन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का एक मौका जोस बटलर के पास अब भी है. क्योंकि राजस्था को फाइनल में गुजरात से भिड़ना है. इस फाइनल मुकाबले में अगर जोस बटलर 150 रन बनाने होंगे. तभी वे विराट कोहली को रनों के मामले में पछाड़ सकते हैं. फाइनल मुकाबला खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शकों को है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.