Doda Terrorist Attack: ‘घर में घुस कर मारने वाले नहीं कर पा रहे आतंकवाद पर काबू…’, मोदी सरकार पर ओवैसी का हमला"/>

Doda Terrorist Attack: ‘घर में घुस कर मारने वाले नहीं कर पा रहे आतंकवाद पर काबू…’, मोदी सरकार पर ओवैसी का हमला

आतंकवादियों ने जम्मू संभाग में हमले बढ़ा दिए हैं, जिससे सुरक्षाकर्मियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सोमवार देर रात 11 बजे डोडा के देसा क्षेत्र के जंगल में सेना और आतंकवादी आमने-सामने आ गए, जिसमें सेना के एक अधिकारी सहित पांच जवान बलिदान हो गए।

HIGHLIGHTS

  1. आतंकवादी हमले पर पीडीपी प्रमुख ने की डीजीपी को हटाने की मांग।
  2. महबूबा मुफ्ती ने कहा- 32 महीने में 50 सैनिकों ने गंवाई अपनी जान।
  3. डोडा पर हुए हमले को ओवैसी ने बताया मोदी सरकार की विफलता।

एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा में रविवार देर आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के पांच जवाब बलिदान हो गए। कश्मीर में आतंकवादी लगातार हमला कर रहे हैं। यह देख विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हैं।

डोडा में आतंकवादियों के हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

डोडा में जो हुआ वो बहुत खतरनाक- ओवैसी

डोडा मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के पांच जवानों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे ‘घर में घुस कर मारेंगे’, तो फिर ये क्या है? ये सरकार की विफलता है। वो आतंकवाद पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। जो भी हो डोडा में जो हुआ है वो बहुत खतरनाक है।

कोल्हापुर में मस्जिद गिराए जाने पर भाजपा सरकार को घेरा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद गिराए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मस्जिद पर एक तरह का आतंकवादी हमला है। वहां (महाराष्ट्र) शिंदे-फडणवीस की बीजेपी सरकार है। सरकार की वजह से ही ऐसे हमले हो रहे हैं। इसको शिंदे-भाजपा सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। हम विश्वगुरु बनना चाहते हैं, लेकिन मस्जिद को ध्वस्त कर दें। यह जानबूझकर मुसलमानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button