Dana Cyclone Tracker: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान, अब हालात सामान्य होने के आसार

दाना चक्रवाती तूफान ओडिशा और बंगाल तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दोपहर तक दोनों राज्यों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं, तूफान के कारण बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. ओडिशा में 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था
  2. बंगाल में तूफान की चपेट में आकर 3 नाव डूबी, 16 मछुआरे लापता
  3. हवा की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे रहने से फसलों को भारी नुकसान

 भुवनेश्वर/कोलकाता (Cyclonic storm Dana Update)। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना देर रात ओडिशा तट से टकराया। इस दौरान 120 से 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई।

अच्छी बात यह है कि तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया। इसी तरह बंगाल के दीघा में भी लैंडफॉल हो गया। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे कमजोर होता जाएगा।

naidunia_image

Dana Cyclone Tracker LIVE Updates In Hindi

  • भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रात 2 बजे दाना चक्रवाती तूफान ओडिशा में भुवनेश्वर तट पर टकराया। इसके बाद से तेज हवाओं और भारी बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार तक तेज बारिश हुई।
  • अब तूफान आगे बढ़ रहा है। इसका असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है। बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है। ओडिशा में हालात सामान्य हो रहे हैं।
  • चक्रवाती तूफान के कारण आज छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। मध्य प्रदेश में भी जबलपुर समेत कई स्थानों पर बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

naidunia_image

लगातार कमजोर पड़ रहा चक्रवाती तूफान दाना

  • आईएमडी के अनुसार, दोपहर तक चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। ओडिशा में कई स्थान जलमग्न बताए गए हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण राहत तथा बचाव कार्य भी बंद है। तूफान शांत होने के बाद इसमें तेजी आएगी।
  • अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। तूफान शांत होने के बाद बिजली – पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल करना सबसे बड़ी चुनौती होगा।
  • हालात सामान्य होते ही भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। दोनों राज्यों में 550 से अधिक ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

naidunia_image

रेल तथा हवाई यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित

चक्रवाती तूफान दाना के कारण दोनों राज्यों की 750 ट्रेनें और 400 उड़ानें रद्द की गई हैं। बंगाल में तूफान की आशंका वाले क्षेत्रों में चलने वाली या गुजरने वालीं 550 तथा ओडिशा में 203 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट को एहतियातन 15 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। उधर, भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़्डे से शुक्रवार तक के लिए विमान सेवा को बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button