कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा, दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, 6 गेंदों में उड़ाए थे 6 छक्के
कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। जानिए इन रिकॉर्ड्स के बारे में।
नई दिल्ली.
कीरोन पोलार्ड ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। पोलार्ड ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया। पोलार्ड अभी भी लीग क्रिकेट खेलते रहेंगे। पोलार्ड का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा। हालांकि टेस्ट क्रिकेट उन्होंने कभी नहीं खेला। इसके बावूजद उन्होंने अपने करियर में कई कारनामे किए।
पोलार्ड ने खास लोगों को दिया धन्यवाद
पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं चयनकर्ताओं, मैनेजमेंट और कोच फिल सिमंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझमें काबिलियत देखी। मेरे पूरे करियर में इन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। इस दौरान क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मेरे ऊपरजो विश्वास दिखाया, वो अच्छा था, क्योंकि मैंने टीम की कप्तानी करने का फैसला किया था। सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया था। आपको बता दें पोलार्ड ने साल 20117 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।कीरोन पोलार्ड के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं
1) आपको बता दें पोलार्ड T-20 क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10000 से ज्यादा रन और 300 विकेट हासिल किए हैं। ये कारनामा उनके अलावा कोई नहीं कर पाया।
2) रनों के लिहाज से बात की जाए तो पोलार्ड T-20 में वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है।
3) वेस्टइंडीज के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 100 T-20 मैच खेले हैं।
4) T-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी पोलार्ड के नाम है।
5) T-20 क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज पोलार्ड हैं। उनके पहले ये कारनामा युवराज सिंह कर चुके हैं।