बारिश में निखरी मैनपाट की सुंदरता, रिमझिम फुहारों के बीच बादल उतर आए जमीं पर
छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट बारिश में निखर गया है। साल के घने जंगल और चारों ओर हरियाली के बीच जमीं पर उतर आ रहे बादल पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं। इस सीजन में मैनपाट की खूबसूरती देखते ही बनती है। यही वह समय है जब आप मैनपाट में किसी हिल स्टेशन जैसा आनंद उठा सकते हैं।
अंबिकापुर। कल-कल करते झरने भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। सरगुजा जिले में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी से मैनपाट भी अछूता नहीं रहा। सिमटते जंगल और बाक्साइट के उत्खनन के बाद बंजर भू-भाग ने यहां के तापमान को भी 40 डिग्री तक पहुंचाया। मानसून की बारिश के साथ ही मैनपाट की सुंदरता भी अब निखरकर सामने आ गई है।