CG Politics: वीरप्पा मोइली आज से करेंगे कांग्रेस के हार की समीक्षा, सचिन होंगे शामिल, लोकसभा में छत्तीसगढ़ की एक सीट पर मिली जीत
छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना पड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 में से कांग्रेस को सिर्फ 36 सीट ही मिल पाई। वहीं प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। 2019 के मुकाबले पार्टी को एक सीट का नुकसान हुआ।
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ में विधानसभा-लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार
- कांग्रेस कमेटी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी चुनाव में हार की करेगी समीक्षा
- समीक्षा बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की शुक्रवार से समीक्षा शुरू हो जाएगी। समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राजधानी पहुंच गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा-लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद समीक्षा की जिम्मेदारी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली को दी है।
दोपहर 12 बजे राजीव भवन कांकेर में बैठक लेंगे। शाम छह बजे कांकेर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। एक जुलाई को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक लेंगे और रात्रि 7:55 बजे नियमित विमान से रायपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर मोइली कमेटी के दौरे से पहले अंदरूनी हलचल बढ़ गई है।
सचिन पायलट पहुंचे अंबिकापुर
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचें। वे एयरपोर्ट से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। अंबिकापुर में इंदिरा सिंह को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शाम 5.20 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए। रायपुर में सचिन पायलट ने रात्रि विश्राम किया।