Bhopal News: सीमंधर जिनालय में बहेगी भक्ति रस की गंगा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब"/>

Bhopal News: सीमंधर जिनालय में बहेगी भक्ति रस की गंगा, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

महोत्सव में आयोजित विद्वत समागम में शांतिकुमार पाटिल, धनसिंह पिड़ावा, राहुल भैया, रवि भैया, अंकुर शास्त्री, निपुण शास्त्री, शुभम शास्त्री समेत अन्य स्थानीय विद्वान शामिल होकर भक्ति रस की गंगा बहाएंगे। विधानाचार्य पं. सुनील धवल, पं. अनिल शास्त्री, व दीपक जैन होंगे।

HIGHLIGHTS

  1. श्री सीमंधर जिनालय 26वां वार्षिकोत्सव 30 जून से शुरू
  2. मदनलाल जैनमति बाई जैन धर्मशाला चौक में मनाया जाएगा
  3. सुबह छह बजे से शांति जाप, भगवान जिनेंद्र का अभिषेक होगा

 श्री सीमंधर जिनालय भोपाल का 26वां वार्षिकोत्सव भोपाल मदनलाल जैनमति बाई जैन धर्मशाला चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा। सात दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 30 जून से होगा। जिसमें सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं आध्यात्मिक व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा।

समिति के प्रवक्ता अरूण वर्धमान ने बताया कि 30 जून से सात जुलाई तक चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन सुबह छह बजे से शांति जाप, भगवान जिनेंद्र का अभिषेक होगा। समापन समारोह सात जुलाई को होगा। इसमें शांति यज्ञ, शास्त्र प्रवचन होंगे। इसके साथ ही श्री जिनवाणी मां की शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर सीमंधर जिनालय पर ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगी। कार्यक्रम में ध्वजारोहणकर्ता संदीप कुमार विमलकुमार भारिल्ल परिवार रहेगा। विधानमंडप उद्घाटनकर्ता महेंद्र कुमार, किरण चौधरी रहेंगे।

आजाद नगर श्रीमद् भागवत पुराण में हुआ कृष्ण-रुकमणी विवाह

भोपाल। अयोध्या बायपास के आजाद नगर में चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण -रुकमणी विवाह हुआ। कथावाचक अमित तिवारी ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण व रुकमणी विवाह के बारे में भी बताया। इस मौके पर श्रीकृष्ण व रुकमणी बने युवक-युवतियों पर फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर सीताराम पाठक, मिथिलेश, दिनेश आर्य, धर्मेन्द्र पाराशर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद और भक्‍ति रस का आनंद ल‍िया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button