राज कपूर और दिलीप कुमार, दोनों से मोहब्बत करती थीं Vyjayanthimala, फिर भी तीन बच्चों के पिता से कर ली थी शादी
HIGHLIGHTS
- साउथ ही टाॅप एक्ट्रेस मानी जाती थीं वैजयंती माला।
- राज कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं वैजयंती माला।
- एक्ट्रेस की पहली ही हिंदी फिल्म हो गई थी सुपरहिट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Vyjayanthimala Unknown Facts: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अमिट छाप छोड़ी है। अक्सर देखा गया है कि साउथ के सितारे बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाते हैं। वहीं, वैजयंती माला एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो साउथ इंडस्ट्री में टाॅप पर आती थीं। उन्होंने वहां नाम कमाने के बाद हिंदी सिनेमा में कदम रखा। एक अदाकारा होने के साथ-साथ वे अच्छी डांसर भी थीं। आज हम आपको वैजयंती माला से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
हर तरह का डांस करती थीं वैजयंती माला
वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त 1936 में मद्रास में हुआ था। वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी साउथ की एक खूबसूरत एक्ट्रेस थीं। वे चाहती थीं कि वैजयंती माला भी उनकी तरह एक एक्ट्रेस बने। इसके लिए उन्होंने बचपन में ही वैजयंती माला को हर तरह का डांस सीखाना शुरू किया।
वैजयंती माला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1949 में एक तमिल फिल्म ‘वाजकई’ से की थी। वे अपनी पहली फिल्म से ही हिट हो गईं।
प्यार में पड़ गए थे दिलीप कुमार और वैजयंती माला
इसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘बहार’ बनाया गया, जिसमें वैजयंती माला को ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया। इसके बाद एक्ट्रेस के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने देवदास, नागिन, मधुमती, कठपुतली और नया दौर जैसी फिल्मों में काम किया।
‘नया दौर’ फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस मधुबाला को रिप्लेस किया था। उन्होंने अपने दौर के सभी बड़े हीरो के साथ काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्में दिलीप कुमार के साथ की। एक साथ काम करने के कारण दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई। कुछ समय बाद से दोस्ती प्यार में बदल गई।
राज कपूर के फैमिली डॉक्टर से की शादी
वैजयंती माला, राज कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं और उनके साथ काम करना चाहती थीं। उन्होंने 1964 में राज कपूर के साथ फिल्म संगम में काम किया। वैजयंती माला राज कपूर की तरफ खींचती चली गईं। उनके दिल में राज कपूर और दिलीप कुमार दोनों के लिए मोहब्बत थी।
लेकिन 1968 में वैजयंती माला ने राज कपूर के फैमिली डॉक्टर चमनलाल बाली संग शादी कर ली थी। वे पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे। 1986 में चमनलाल बाली का निधन हो गया। एक्ट्रेस का एक बेटा भी है, जो आज साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है।