दाल की कीमतों में महंगाई का तड़का, दो माह में 25 रुपये किलो महंगी हुई अरहर, 195 रुपये किलो पहुंचे दाम
Pulses Price In Chhattisgarh: आवक की तुलना में बाजार में उठी जबरदस्त मांग के चलते राहर दालों की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है। बीते दो महीनों में ही अरहर दाल की कीमतें 25 रुपये किलो महंगी हो गई है।
रायपुर। Pulses Price in Chhattisgarh: आवक की तुलना में बाजार में उठी जबरदस्त मांग के चलते राहर दालों की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है। बीते दो महीनों में ही अरहर दाल की कीमतें 25 रुपये किलो महंगी हो गई है। थोक बाजार में 185 रुपये किलो तथा चिल्हर में 195 रुपये किलो तक बिक रही है।
सरसों तेल में 200 रुपये की तेजी
पिछले काफी समय से गिर रहे खाद्य तेलों की कीमतों में अब तेजी आनी शुरू हो गई है। हालांकि सोया तेल अभी 100 से 110 रुपये लीटर बिक रहे है तथा फल्ली तेल 160 से 190 रुपये लीटर बिक रहे है। लेकिन सरसों तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है और सरसों तेल इन दिनों थोक में 2250 रुपये प्रति टिन पहुंच गया है। माहभर पहले ही सरसों तेल 2050 रुपये प्रति टिन बिक रहा था।
शक्कर भी हुई महंगी
शक्कर की कीमतों में भी इन दिनों तेजी बनी हुई है तथा शक्कर इन दिनों थोक में 3850 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है,वहीं चिल्हर में शक्कर 44 रुपये किलो तक बिक रही है। शक्कर की मांग भी काफी बनी हुई है, इसके चलते कीमतों में तेजी है।