Indore Gold Price: इंदौर सराफा बाजार में सोने के रेट 72,200 रुपये और चांदी के 87,000 रुपये पर पहुंचे
Indore Gold Price: इंदौर सराफा बाजार में सोने के रेट 72,200 रुपये और चांदी के 87,000 रुपये पर पहुंचे
इंदौर सराफा बाजार : वायदा टूटने से चांदी के रेट 200 रुपये गिरे, सोना के रेट स्थिर।
HIGHLIGHTS
- निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के कारण सोना और चांदी वायदा टूटकर बंद हुआ।
Indore Gold Price: इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के कारण सोना और चांदी वायदा टूटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 8 डालर टूटकर 2333 डालर प्रति औंस और चांदी 23 सेंट घटकर 30.37 डालर प्रति औंस पर बंद हुई जिसके चलते इंदौर में चांदी 200 रुपये घटकर 87000 रुपये पर प्रति किलो रह गई।
वहीं सोना केडबरी नकद में 72200 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि बाजार में ग्राहकी बेहद कमजोर बनी हुई है। ज्वेलर्स का कहना है कि नया पूर्वानुमान 20 मई को सोने के 2,450 डालर प्रति औंस के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद लगातार नीचे आ रहे हैं। यह नरम अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बीच कमजोर अमेरिकी डालर का प्रभाव है।
Indore Gold Price Today: इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
सोना केडबरी रवा नकद में 72200 सोना (आरटीजीएस) 73600 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 72200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 87000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91000 चांदी टंच 87100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 910 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा (नकद) 87200 रुपये पर बंद हुई थी।