Lok Sabha Chunav 2024: ममता बनर्जी की ‘बाहर से समर्थन’ देने की बात पर कांग्रेस बोली- दीदी पर भरोसा नहीं
कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वह आगे भाजपा के साथ भी जा सकती हैं।
HIGHLIGHTS
- केंद्र में बनी इंडी गठबंधन की सरकार, तो शामिल नहीं होगी टीएमसी
- ममता बनर्जी ने कहा था- बाहर से समर्थन देगी तृणमूल कांग्रेस
- कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने दिया जवाब
एजेंसी, कोलकाता (Lok Sabha Election 2024)। ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव बाद के अपने समीकरणों पर पत्ते खोलते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) केंद्र में बनने वाली इंडी गठबंधन की सरकार में शामिल नहीं होगी और सरकार को बाहर से समर्थन देगी। इस पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आ गई है।
कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वह आगे भाजपा के साथ भी जा सकती हैं। खैर लोग अब तक कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रहे थे। कह रहे थे कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी, लेकिन अब वह (ममता बनर्जी) ऐसा कह रही हैं, तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहे हैं।
बाहर से समर्थन पर क्या बोली थीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने हुगली की रैली में कहा था कि टीएमसी केंद्र में बननी वाली इंडी गठबंधन की सरकार में शामिल नहीं होंगी और बाहर से समर्थन देगी।
ममता बनर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया ब्लॉक नहीं है। मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया है। लेकिन बंगाल में सीपीआई और कांग्रेस साथ मिलकर भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं।