Jos Buttler: ‘मैनू विदा करो मेरे यारा’, जोस बटलर नहीं खेलेंगे IPL के बाकी मैच, राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन"/> Jos Buttler: ‘मैनू विदा करो मेरे यारा’, जोस बटलर नहीं खेलेंगे IPL के बाकी मैच, राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन"/>

Jos Buttler: ‘मैनू विदा करो मेरे यारा’, जोस बटलर नहीं खेलेंगे IPL के बाकी मैच, राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन

Jos Buttler Leaves RR Camp: जोश बटलर आगे के आईपीएल मैच नहीं खेलेंगे। वह इंग्लैंड लौट आए हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 22 मई से शुरू हो रही है। इस श्रृंखला में खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को वापस लिया है।

HIGHLIGHTS

  1. राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका।
  2. प्लेऑफ से पहले जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौटे।
  3. जोस बटलर नहीं खेलेंगे आईपीएल के बाकी मैच।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Jos Buttler Leaves RR Camp: आईपीएल 2024 में जहां टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ मची हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के शतकवीर बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के बीच उनका साथ छोड़ दिया है। टीम को ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर आगे के आईपीएल मैच नहीं खेलेंगे। वह इंग्लैंड लौट आए हैं।

पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड की टी20 सीरीज

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 22 मई से शुरू हो रही है। इस श्रृंखला में खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को वापस लिया है। सीरीज का पहला मैच 22 मई, दूसरा 25 मई, तीसरा 28 मई और चौथा मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 विश्व कप शुरू होगा। जिसमें जोश बटलर इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने पोस्ट किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें जोस बटलर होटल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने साथियों को गले लगाया। कार में बैठके के बाद टीम को ट्रॉफी जीतने की शुभकामनाएं दीं। इंग्लैंड के बल्लेबाज की विदाई का वीडियो भावुक कर देने वाला है, क्योंकि बैकग्राउंड में ‘मैनू विदा करो मेरे यारा’ गाना बज रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि हम आपको याद करेंगे जोस भाई।

आईपीएल खेल रहे ये खिलाड़ी लौट सकते हैं इंग्लैंड

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, विल जैक्स, फिल साल्ट और रीस टॉपले शामिल हैं। ये खिलाड़ी भी इंग्लैंड लौट सकते हैं। बेयरस्टो और कुरेन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जैक्स और टॉपले आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। साल्ट और मोईन ने सीएसके लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

राजस्थान रॉयल्स अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई

इंग्लैंड लौटने से पहले जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 359 रन बनाए। साथ ही दो शतक जड़ें। अंक तालिका में राजस्थान 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आरआर के दो मैच बाकी हैं। एक जीत उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button