Korba Accident News: चलती कार में लगी आग, जलने से शिक्षक की मौत
आग से बचने के प्रयास में बाहर निकलने की कोशिश की, पर बुरी तरह झुलस गया और कार के समीप गिरने से उसकी मौत हो गई।
HIGHLIGHTS
- कार पेड़ से टकराई कार, बाल- बाल बचे पूर्व विधायक
- शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा: चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना में कार सवार शिक्षक की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई की। यह मामला करतला थाना अंतर्गत चचिया गांव के लुढुखेता मोहल्ला के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मोहल्ला के पास गुजरी सड़क में कार सीजी-13-एपी-8177 जा रही थी, तभी अचानक कार में आग लग गई। कार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक जगत राम बहेरा 39 वर्ष चला रहे थे। कार में आग लगने की वजह से वह चपेट में आ गया। आग से बचने के प्रयास में बाहर निकलने की कोशिश की, पर बुरी तरह झुलस गया और कार के समीप गिरने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलने ही निरीक्षक आशीष सिंह स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। सीन आफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डा सत्यजीत सिंह कोसरिया भी स्टाफ समेत घटनास्थल पहुंचे। करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी और शिक्षक को बाहर निकल भागने का मौका नहीं मिल सका। बुरी तरह झुलस जाने के बाद वह बाहर निकला, पर उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
कार पेड़ से टकराई कार, बाल- बाल बचे पूर्व विधायक
पाली- तानाखार विधानसभा के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना में केरकेट्टा को आंशिक चोटें आई। बताय जा रहा है कि पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपनी कार से कोरबा से कटघोरा बाइपास मार्ग होते हुए पाली जा रहे थे, तभी ग्राम लखनपुर के पास एक मवेशी के सड़क पर आने से वाहन चालक से अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर पेड़ से कार जा टकराई। घटना में विधायक को मामूली चोटें आई है। बाद में केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हुए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की।