चंद्रभूषण, सतीश और सुनील को जेल, छह दिन की रिमांड पर अमित
रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले के आरोपित निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को बुधवार दोपहर ईओडब्ल्यू-एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां 14 मई तक तीनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया। वहीं इसी केस के एक अन्य आरोपित हवाला कारोबारी अमित अग्रवाल की पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में पेशकर रिमांड की मांग की।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 14 मई तक अमित को पुलिस रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश दिया।जग्गी हत्याकांड केस के तीन आरोपितों का कोर्ट में सरेंडर छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित एनसीपी नेता रामअवतार जग्गी हत्याकांड केस के तीन आरोपितों ने बुधवार को रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
सरेंडर करने वाले संजय सिंह खुशवाह, नरसीं प्रसाद शर्मा और अनिल उर्फ प्रमोद कचौरी को न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया गया। अब तक इस केस के शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ समेत 17 आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, जिसमें से दो आरोपित फिरोज सिद्दीकी और विश्वनाथ राजभर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली हुई है। शेष 15 आरोपित जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि हत्याकांड में शामिल 32 आरोपितों में से दो आरोपित सरकारी गवाह बन गए थे।
चार अप्रैल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जग्गी हत्याकांड के 27 दोषियों की अपील खारिज कर दी थी और लोअर कोर्ट के आजीवन कारावास के फैसले को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने पांच दोषियों तत्कालीन क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन थाना प्रभारी वीके पांडेय, सीएसपी कोतवाली अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी और याह्या ढेबर को तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था, जिसके बाद सभी ने सरेंडर किया।