Raipur Lok Sabha Election 2024: रायपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू, 23.75 लाख वोटर्स करेंगे 38 प्रत्याशी के किस्‍मत का फैसला"/> Raipur Lok Sabha Election 2024: रायपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू, 23.75 लाख वोटर्स करेंगे 38 प्रत्याशी के किस्‍मत का फैसला"/>

Raipur Lok Sabha Election 2024: रायपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू, 23.75 लाख वोटर्स करेंगे 38 प्रत्याशी के किस्‍मत का फैसला

HIGHLIGHTS

  1. – रायपुर लोकसभा सीट पर हैं 38 प्रत्याशी
  2. – हर विस में 10-10 आदर्श मतदान केंद्र
  3. – 23.75 लाख वोटर्स चुनेंगे सांसद

 रायपुर। Raipur Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में रायपुर लोकसभा में 7 मई को मतदान होगा। रायपुर लोकसभा के 23 लाख 75 हजार 379 मतदाता मैदान में उतरे 38 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में 2,385 मतदान केंद्र में बनाए गए हैं। 11 लाख 86 हजार 504 पुरुष और 11 लाख 88 हजार 571 महिला मतदाताओं के साथ 304 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इसके लिए आयोग द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मतदान केंद्रों में तीन बैलेट यूनिट में वोटिंग की जाएगी। जिले में कुल 245 मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पिंक बूथ कर दिया गया है। यहां एआरओ से लेकर सभी अधिकारी महिलाएं ही रहेंगी।naidunia_image

जिले के 857 पोलिंग स्टेशनों में से लगभग 42 प्रतिशत मतदान केंद्रों को पिंक बूथ बनाया गया है। वहीं, मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखा गया है। गर्मी में मतदाताओं के बैठने से लेकर लम्बी लाइन होने पर इंतजार करने के लिए अलग से व्यवस्था, कुर्सी टेबल, शीतल पेयजल, नींबू पानी व ओआरएस इत्यादि के भी इंतजाम किए गए हैं।

आदर्श मतदान केंद्रों के साथ ही युवा प्रबंधित केंद्र भी

लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 10-10 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा प्रबंधित भी किए जाएंगे। वहीं, सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच-पांच प्वाइंट तय किए गए हैं, जहां रैपिड रिस्पांस टीम रहेगी, जो आपात स्थिति में मशीन बदलने से लेकर पोलिंग कम होने पर मतदाताओं के बीच जाने के साथ ही मतदाताओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखेगी।naidunia_image

दिव्यांग रथ से भी लाएंगे मतदाता

दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए दिव्यांग रथ की भी व्यवस्था की गई है, जिसकी सहायता से दिव्यांग मतदाताओं को भी लेकर आया जा सकेगा। वहीं, रैपिड रिस्पांस टीम भी इसमें को-आर्डिनेशन की भूमिका निभाएगी और साथ ही एनसीसी, स्काउट-गाइड व एनजीओ के जरिए भी मतदाताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

11,000 से ज्यादा अफसर तैनात

जिला प्रशासन द्वारा इस चुनाव में 11,000 से ज्यादा अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जो मतदान कराने से लेकर मतदाताओं की व्यवस्था व रैपिड रिस्पांस टीम भी शामिल हैं। इन सभी के अलावा पुलिस बल मतदान केंद्रों के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे।naidunia_image

जानें ये फैक्‍टस

 

– रायपुर लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं कुल 2347 मतदान केंद्र

– 954 मतदान केंद्रों का चयन कर उसमें वेबकास्टिंग की व्यवस्था

– 857 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है

– 203 मतदान केंद्रों का उत्तर विधानसभा में महिलाएं करेंगी संचालन

– 7 मतदान केंद्रों का चयन दिव्यांगों के लिए किया गया है

– 35 मतदान केंद्रों का संचालन युवा कर्मियों के द्वारा

 

– 35 आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं

– 11 लाख 86 हजार 504 पुरुष मतदाता

– 11 लाख 88 हजार 571 महिला मतदाता

– 304 तृतीय लिंग के मतदाता

– 40 सहायक मतदान केंद्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button