Elvish Yadav Case: एक बार फिर फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, ED ने दर्ज किया मनी लाॅन्ड्रिंग का केस"/>

Elvish Yadav Case: एक बार फिर फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, ED ने दर्ज किया मनी लाॅन्ड्रिंग का केस

HIGHLIGHTS

  1. नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
  2. 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट की ओर से उन्हें जमानत मिल गई थी।
  3. जल्द ही एल्विश से पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। ईडी ने उनके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों से मिली है। 42 दिनों की राहत के बाद अब एक बार एल्विश की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट की ओर से उन्हें जमानत मिल गई थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में एल्विश पर लगे आरोपों को पुलिस ने सही ठहराया था।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज

ईडी ने सांपों के जहर की सप्लाई मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पहले केस दर्ज किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, अब एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस मामले को लेकर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही एल्विश से पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से जुड़ा हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button