Sector 36: निठारी कांड पर बनी है ‘सेक्टर 36’, विक्रांत मैसी को सीरियल किलर की भूमिका में देख कांप जाएगी रूह
‘सेक्टर 36’ मूवी उत्तर प्रदेश में नोएडा के निठारी में सामने आए सीरियल किलिंग (Nithari Killings Case In Noida) की सच्ची घटना पर आधारित है। दिसंबर 2006 में यह कांड सामने आया, तो पूरा देश हैरान रह गया था।
HIGHLIGHTS
- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘सेक्टर 36’
- विक्रांत मैसी व दीपक डोबरियाल नजर आए लीड रोल में
- खलनायक के रूप में विक्रांत की एक्टिंग को मिली तारीफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Sector 36)। निठारी कांड पर बनी फिल्म ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की शानदार एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
विक्रांत मैसी ने सीरियल किलर का रोल बखूबी निभाया है। ‘12वीं फेल’ के उलट यहां उनका किरदार बिल्कुल अलग है, लेकिन विक्रांत ने कमाल का काम किया है। उनकी एक्टिंग देखकर रूह कांप जाएगी।
Sector 36: पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है दीपक डोबरियाल
- ‘Sector 36’ में विक्रांत मैसी ने प्रेम की भूमिका निभाई है, जबकि दीपक ने इंस्पेक्टर रामचरण पांडे का रोल किया है।
- प्रेम सेक्टर 36 में नाले के उस पार बनी बिजनेसमैन बलबीर सिंह बस्सी (आकाश खुराना) की कोठी में रहता है।
- बस्सी साहब का कोठी में आना-जाना नहीं होता है, तो नौकर प्रेम ही खुद को उसका मालिक समझकर रहता है।
- प्रेम धीरे-धीरे नाले पार की बस्ती वाले बच्चों को मारना शुरू कर देता है। इस तरह सीरियल किलर बन जाता है।
पहले ध्यान नहीं देते इंस्पेक्टर पांडे
बस्ती से बच्चों के गायब होने की कई शिकायतें मिलती हैं, लेकिन इंस्पेक्टर पांडे ध्यान नहीं देते हैं। एक बार उनकी खुद की बच्ची गायब हो जाती है। इस पर पत्नी की खरी-खोटी सुनने के बाद पांडे के अंदर का इंस्पेक्टर जाग जाता है।
वो लापता बच्चों की जांच में जुट जाते हैं। इसी शुरुआत नाले से मिले एक कटे हुए हाथ से होती है। इंस्पेक्टर पांडे पहले उसे बंदर का हाथ बताते हैं, लेकिन बाद में जांच में जुट जाते हैं। ऊपर से फाइल बंद करने का प्रेशर आता है, फिर भी मामले की तह तक जाते हैं। सवाल यही है कि क्या इंस्पेक्टर पांडे न्याय दिला पाएंगे? क्या सीरियल किलर प्रेम को सजा मिलेगी?