Bhind News: कमीशनखोरी पर अंकुश को भिंड में लगेगा पुस्तक व यूनिफार्म मेला, अभिभावकों को मिलेगी राहत
HIGHLIGHTS
- भिंड में लगेगा पुस्तक व यूनिफार्म मेला
- निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत
- मेले का आयोजन 15 से 17 मई तक किया जाएगा
भिंड : निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए भिंड में पहली बार पुस्तक और गणवेश मेले का आयोजन 15 से 17 मई तक किया जाएगा। भिंड में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है। मेले में न्यूनतम एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर किताबें, कापियां, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। मेला स्थानीय मेला परिसर में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू हो गया है। स्कूल संचालक और पुस्तक संचालक मुनाफा कमाने के लिए किताब, यूनिफार्म सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री बेचने के नाम पर धांधली कर रहे हैं। प्रशासन ने पिछले दिनों किताबों की बिक्री में धांधली की जानकारी मिलने पर कुछ दुकानों को सील भी किया था।
नई पहल करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेभर के पुस्तक विक्रेताओं के साथ बैठक में दुकानदारों से उनकी समस्या सुनने के साथ ही सुझाव मांगे थे और मेले के आयोजन का फैसला किया था। इस मेले में शामिल होने के लिए 30 पुस्तक और 15 गणवेश दुकानदारों ने सहमति दी है।