CG Lok Sabha Election Phase 3: मई की गर्मी में चढ़ेगा सियासी पारा, तीसरे चरण के रण में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे से गूंजेंगी सभाएं
HIGHLIGHTS
- – मई के पहले हफ्ते में गर्मी के साथ ही चढ़ेगा सियासी पारा
- – तीसरे चरण के रण के लिए भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत
- – बीते एक हफ्ते में CM साय की 40 से अधिक हो चुकी हैं सभाएं
रायपुर। Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के रण के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है। मई के पहले हफ्ते में गर्मी के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ेगा। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा में चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक मोर्चा संभालेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता सभाएं लेंगे, जिसमें आने वाले दिनों में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य नेता शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक छोर से मोर्चा संभाले रख हुए हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में 2 मई को प्रियकां गांधी की सभा होगी। प्रियंका गांधी रायगढ़ व बिलासपुर लोकसभा में चुनावी सभाएं लेंगी।
साथ ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। स्टार प्रचारकों में भाजपा-कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों ने पार्टी के कुछ फिल्मी हस्तियों को ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। पांच मई के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी झलक दिखाई पड़ सकती है।
मुख्यमंत्री की 40 से ज्यादा सभाएं
प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान एक छोर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संभाले हुए हैं। बीते एक हफ्ते में उनकी 40 से अधिक सभाएं हो चुकी है। अंतिम चरण के सात सीटों पर उनकी नजरें जमी हुई है।