छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में औसत से कम बारिश, चार बड़े जलाशयों में पानी का संकट
रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में कहीं कम और कही ज्यादा बारिश किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी है। वर्षा ऋतु में जुलाई के तीसरे हफ्ते में प्रदेश के 9 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से पांच बड़े जलाशयों में 50 प्रतिशत भी पानी नहीं भर पाया है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 46 मध्यम जलाशयों में 15 से अधिक बांधों में पानी कमी कमी बनी हुई है। दूसरी तरफ प्रदेश के 12 बड़े जलाशयों में से तांदुला, मिनीमाता बांगो, दुधावा, खरंग और सिकासर में 70 प्रतिशत से अधिक पानी है। जिन बांधों में पानी आधे भी नहीं भर पाए हैं, वहां स्थिति चिंताजनक है। इनमें अरपा भैंसाझार, कोडार, केलो, मुरुमसिल्ली शामिल हैं। अगस्त महीने में बारिश से बाकी जिलों की उम्मीदें बंधी हुई है।
छत्तीसगढ़ में सूखे जैसी स्थिति पर राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी रिपोर्ट बनने में समय है। 15 अगस्त के बाद स्थिति का आंकलन किया जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सामान्य बारिश बताई गई है, लेकिन मौसम की स्थितियां बदलती रहती है।
सरगुजा में सबसे कम बारिश
अब तक सरगुजा जिले में 70 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जशपुर में – 52 प्रतिशत बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। कम बारिश की वजह से बीते दिनों उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर के बांकी जलाशय का निरीक्षण किया था। साथ ही क्षेत्रवासियों को पेजयल की उपलब्धता के निर्देश दिए थे। कम बारिश की वजह से यहां पेयजल की समस्या भी होने लगी है।
इन जिलों में सबसे कम बारिश
जिला-सामान्य बारिश-वर्तमान बारिश- कमी का प्रतिशत
सरगुजा-566-172- (-70)
जांजगीर-465-310-(-33)
जशपुर-633-302-(-52 )
कबीरधाम-340-229(-33)
कोंडागांव-477-307 (-36)
कोरबा-555-407 (-27)
नारायणपुर-495-366 (-26)
रायगढ़-517-392 (-24)
सूरजपुर-488-302(-38)
(आंकड़े-वर्षा के आंकड़े मिमी. में)
इन बांधों में 50 प्रतिशत भी पानी नहीं
क्रं.- जिला-बांध-क्षमता-वर्तमान स्थिति- प्रतिशत
1- बिलासपुर-अरपा भैंसाझार-16.41-4.65-28.34
2- रायगढ़-केलो-61.95-30.82-49.75
3- महासमुंद-कोडार- 149-65.17-43.74
4-धमतरी-मुरुमसिल्ली- 162-17.22-10.63
(नोट बड़े बांधों के आंकड़े- मिलियन क्यूब मीटर में-जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक)
इन बांधों में 70 प्रतिशत से अधिक पानी
क्रं.- जिला-बांध-क्षमता-वर्तमान स्थिति- प्रतिशत
1. बालोद-तांदुला-302.31-247.43-81.85
2. कोरबा-मिनीमाता बांगो-2894-2047-70.76
3. कांकेर-दुधावा-284.12-214.70-75.57
4. बिलासपुर-खरंग-291-151-78.60
5. गरियाबंद-सिकासर-198-147-74.36
(बड़े बांधों के आंकड़े- मिलियन क्यूब मीटर में-जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक)
इन जिलों के मध्यम बांधों में भी 50 प्रतिशत पानी नहीं
सरगुजा (बरनई 34 प्रतिशत), राजनांदगांव (सूखा नाला बैराज 29 प्रतिशत), बस्तर (कोसारटेड़ा 45 प्रतिशत), महासमुंद (केसवा 28 प्रतिशत)
छत्तीसगढ़ केंद्रीय मौसम विभाग संचालक एचपी चंद्रा ने बताया कि 1 से 20 जून तक देशभर में कम बारिश हुई थी। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष सामान्य वर्षा है। जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, लेकिन प्रदेश में सितंबर तक बारिश होती है। जुलाई के बाकी दिनों में दक्षिण व उत्तर छत्तीसगढ़ में बेहतर बारिश हो सकती है।राजस्व विभाग संचालक रमेश शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सूखे पर रिपोर्ट बनने में अभी समय है। कई जिलों में कम बारिश की जानकारी है। हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।