Train Cancel: गर्मी की छुट्टियों के बीच रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने फिर रद की इस रूट की 21 ट्रेनें, सफर से पहले चेक करें लिस्ट
HIGHLIGHTS
- – आठ से 10 मई तक नागपुर रूट की गाड़ियां रहेंगी ठप
- – इतवारी स्टेशन में चलेगा काम, इस रूट की 21 ट्रेनें रद
रायपुर। Train Cancel List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम आठ से 10 मई और 19 से 30 मई तक कराया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही तीन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद करने की घोषणा की है। तीन दिनों तक इन ट्रेनों के रद होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
Train Cancelled List: रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि आठ से 10 मई तक डोंगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह से नौ से 11 मई तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, नौ मई से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
यहां चेक करें रद ट्रेनों की डिटेल
नौ से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, नौ से 11 मई तक रामटेक से चलने वाली ट्रेन नंबर 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
आठ से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक रामटेक से चलने वाली ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
आठ से 10 मई तक बालाघाट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक तिरोडी से चलने वाली ट्रेन नंबर 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
आठ से 10 मई तक तुमसर रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, आठ मई से 10 मई तक तिरोडी से चलने वाली ट्रेन नंबर 08282 तिरोडी-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल, छह से आठ मई तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद रहेगी।
आठ से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) टाटानगर एक्सप्रेस, आठ से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली ट्रेन नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस और नौ से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली ट्रेन रद रहेगी।
अस्थायी रूप से ये तीन ट्रेनें रद
आठ, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 और 31 मई को सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 11755 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस, सात, नौ, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 और 30 मई को रीवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 11756 रीवा-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।