CG Election 2023: एक से ज्यादा नाम वाली 25 सीटों पर मंथन के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज
CG Election 2023: एक से ज्यादा नाम वाले 25 सीटों पर मंथन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति की बैठक गुरूवार को होगी। बैठक में चुनाव समिति के पदाधिकारी एक बार फिर नामों पर चर्चा करेंगे।
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। CG Election 2023: एक से ज्यादा नाम वाले 25 सीटों पर मंथन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति की बैठक गुरूवार को होगी। बैठक में चुनाव समिति के पदाधिकारी एक बार फिर नामों पर चर्चा करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी ने बाकी दावेदारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को प्रेषित कर दी है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 25 सीटों पर नाम शीघ्र तय होने की उम्मीद है। 90 विधानभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 65 सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिया है, लेकिन 25 सीट जहां पर नाम तय नहीं हो सका है, वहां पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पहले प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
प्रियंका के दौरे से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के छह अक्टूबर को कांकेर दौरे से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौरा गुरूवार को होगा। एसआइसीसी की सचिव व प्रदेश प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का रायपुर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एआइसीसी के राष्ट्रीय संयोजक के.राजू छह अक्टूबर को जगदलपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोथिया जगदलपुर और बलौदाबाजार के कार्यक्रम में शामिल होंगे।