Iran Israel War: इजराइल के हमले में ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को नुकसान नहीं, IAEA ने की पुष्टि
HIGHLIGHTS
- ईरान की ‘फार्स न्यूज एजेंसी’ ने दावा किया है कि धमाकों की आवाज कई जगह सुनी गई है।
- अचानक मिसाइल हमलों जैसी आवाज सुनने के बाद लोगों में काफी ज्यादा दहशत है।
- इजरायल पर रविवार ईरान ने कई स्थानों पर मिसाइल दागी थी।
एएनआई, वियना। इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल हमले में ईरान के परमाणु स्थलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने शुक्रवार को कहा कि वह स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहा है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था IAEA के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने सभी से अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि सैन्य संघर्षों में परमाणु सुविधाओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
इजराइल ने ईरान पर दागी मिसाइलें
इजरायल ने ईरान के खिलाफ बदले की कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के कई ऐसे शहरों को टारगेट बनाया है, जहां पर न्यूक्लियर साइट हैं। ईरान के के इस्फ़हान शहर के एयरपोर्ट पर भी धमाके की आवाज सुनी गई है। इस्फ़हान शहर में ईरान के कई न्यूक्लियर प्लांट हैं, साथ ही ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्लांट भी इसी शहर से संचालित किया जा रहा है। इजराइल की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद कई फ्लाइट्स का डायवर्ट किया गया है।
ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव
सरकारी IRNA समाचार एजेंसी ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी है कि इजराइल के हमले की रिपोर्ट के बाद ईरान ने कई प्रांतों में अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। ईरान के विशिष्ट सैन्य बल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने देश में अपने सभी ठिकानों और शिविरों पर अलर्ट जारी कर दिया है।