गुपचुप तरीके से हुई थी Amitabh Bachchan और जया की शादी, पड़ोसियों को भी नहीं लगने दी थी खबर
HIGHLIGHTS
- जया पहले से ही अमिताभ की एक्टिंग से काफी इंप्रेस थीं।
- अमिताभ बच्चन ने यह सोच लिया था कि वे जया बच्चन संग ही शादी करेंगे।
- अमिताभ और जया की लव स्टोरी भी काफी फेमस है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Amitabh-Jaya Wedding: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी 3 जून 1973 में हुई थी। अमिताभ और जया ने पहली बार फिल्म गुड्डी में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में जया भादुड़ी लीड रोल में नजर आई थीं और अमिताभ एक छोटे से रोल में नजर आए थे। उस समय अमिताभ और जया की दोस्ती इतनी गहरी नहीं हुई थी। कहा जाता है कि जया पहले से ही अमिताभ की एक्टिंग से काफी इंप्रेस थीं। बिग बी का रुझान तब जया बच्चन की ओर बढ़ा, जब वे जंजीर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही लिया शादी का फैसला
जंजीर फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन ने यह सोच लिया था कि वे जया बच्चन संग ही शादी करेंगे। अमिताभ और जया की लव स्टोरी भी काफी फेमस है। बॉलीवुड में अच्छी फेम कमाने के बाद भी दोनों की शादी में सिर्फ 5 बाराती ही पहुंचे थे। कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक समय आया जब जया की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। ऐसे में उनके साथ कोई काम नहीं करना चाह रहा था। इसके बाद फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन ने उनके साथ काम किया। फिल्म खत्म होते ही दोनों ने शादी का फैसला ले लिया। इतना नाम कमाने के बाद भी दोनों की शादी में कोई स्टार शामिल नहीं हो पाया।
इंदिरा गांधी को भी भेजा गया था निमंत्रण
हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा दश द्वार से सोपान तक में इस बात का खुलासा किया था। अन्नू कपूर ने भी अपने शो में बताया था कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों का परिवार भी उस समय चाहता था कि शादी प्राइवेट रहे। इसके कारण उन्होंने ज्यादा लोगों को निमंत्रण नहीं भेजा था। अन्नू ने अपने शो सुहाना सफर में एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि बिग बी की शादी का न्योता उनके सबसे करीबी दोस्त जगदीश राजन और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भेजा गया था। हालांकि, काम के कारण वे इस शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं।
सिर्फ पांच बाराती पहुंचे थे शादी में
अमिताभ की शादी में जो पांच लोग बाराती के रूप में पहुंचे थे, उनमें संजय गांधी, करीबी दोस्त जगदीश राजन और प्रसिद्ध लेखक का नाम शामिल था। उन्होंने बिग बी की शादी का मजेदार किस्सा सुनाया। इस शादी में संजय गांधी ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुलाया। जया बच्चन को लेने के लिए अमिताभ के घर से सिर्फ तीन गाड़ियां निकली थीं। इनमें एक कार में संजय गांधी और उनके दोस्त, दूसरी कार में जगदीश राजन और उनका परिवार और तीसरी कार में अमिताभ थे। जब अमिताभ की फिल्म जंजीर रिलीज हुई थी, तो वे मंगल बंगले में परिवार संग रहते थे।
अमिताभ ने कभी नहीं किया प्रपोज
बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि उनके आस पड़ोस में बेटे की शादी की खबर बिल्कुल भी किसी को न पता चले। लेकिन जब घर में शानदार लाइटिंग देखी, तो पड़ोसियों ने सवाल किया, इस पर उनके परिवार वालों ने बहाना बनाते हुए कहा कि घर में फिल्म की शूटिंग चल रही है। अमिताभ अपनी बारात लेकर मालाबार हिल तक गए थे। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन जया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि अमिताभ ने कभी उन्हें प्रपोज नहीं किया है।