IPL 2024 RR Vs RCB: शनिवार को राजस्थान को मिलेगी आरसीबी से चुनौती, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम 11 टीम
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार (6 अप्रैल) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेंगे। आईपीएल 2024 में राजस्थान का यह चौथा और आरसीबी का पांचवां मैच होगा। रॉयल्स तीन मैचों में 6 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरु के चार मैचों में 2 अंक है और 8वें स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से पटखनी दी। राजस्थान मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी विजय रही। हार्दिक पंड्या की टीम को 6 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर राजस्थान अपने पहले तीन मुकाबले जीतने वाली एक मात्र टीम है।
22 मार्च को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को सीएसके के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। फिर 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से 7 विकेट से हार गए। 2 अप्रैल को लखनऊ के हाथों भी 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 RR Vs RCB Head To Head Record)
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक 30 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से आरआर ने 12 और आरसीबी ने 15 जीते हैं। तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। आरसीबी के खिलाफ रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 217 है। जबकि आरआर के खिलाफ चैलेंजर्स का हाई स्कोर 200 है। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने दो में जीत हासिल की है। आईपीएल 2024 में आरआर नें बेंगलुरु को हराया था। जोस बटलर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट (IPL 2024 RR Vs RCB Pitch Report)
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। हालांकि बड़ी सीमाएं और उच्च तापमान स्कोर कम कर सकते हैं। आईपीएल में टारगेट का पीछा करने वाली टीमों ने 54 में से 34 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 है। इस मैदान पर आईपीएल में किसी भी टीम ने 200 का स्कोर नहीं बनाया है। सर्वोच्च स्कोर 197 है। यहां खेले गए आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाए थे।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौसम अपडेट (IPL 2024 RR Vs RCB Weather Update)
मैच शुरू होने पर जयपुर में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि मैच के खत्म होने तक तापमान 27 से 25 डिग्री तक हो जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन , शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, केशव महाराज, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 स्क्वॉड
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 RR Vs RCB Probable Playing 11)
राजस्था रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम11 टीम (IPL 2024 RR Vs RCB Dream11 Team)
जोस बटलर (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिम्रोन हेटमायर, विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ड्रीम11 टीम 2
जॉस बटलर, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, यशस्वी जायसवाल, शिम्रोन हेटमायर, ग्लेन मैक्सवेल, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला 6 अप्रैल, शनिवार को खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच कितने बजे खेला जाएगा?
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
कौन से टीवी चैनल आईपीएल 2024 मैच का प्रसारण करेंगे?
आईपीएल 2024 का मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
आईपीएल 2024 मैच जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।