अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ गांगुली, सहवाग, रोहित के क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
Ind VS WI 1st Test: डामिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाकर युवा यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज खिलाड़ियों के समूह में नाम दर्ज करा लिया है। यशस्वी ने भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में ही शतक जड़ दिया और वह टेस्ट मैच में पदार्पण में शतक जड़ने वाले भारत के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में वह भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 2013 जड़ा था।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के समय 40 रन पर थे। उन्होंने भोजनकाल के बाद तेजी से रन बटोरे और शतक पूरा किया। पिछली बार 2021 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले बल्लेबाज ने शतक जड़ा था। उस समय श्रेयस अय्यर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
पिछले 13 सालों में अपने पदार्पण मैच में विदेशी धरती पर शतक बनाने वाले यशस्वी पहले और कुल सातवें बल्लेबाज हैं। पिछली बार सुरेश रैना ने भारत से बाहर अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ रैना ने 120 रनों की पारी खेली थी।
जायसवाल अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 और पृथ्वी शा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी।
टेस्ट करियर में पदार्पण से पहले जायसवाल ने केवल 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन इनमें 80 की औसत से नौ शतक शामिल हैं। पिछले साल दुलीप ट्राफी के फाइनल की दूसरी पारी में उन्होंने 265 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी।
विदेशी धरती पर पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची
खिलाड़ी, स्कोर, विरोधी, साल
यशस्वी जायसवास, 143 (मैच जारी), वेस्टइंडीज, 2023
सुरेश रैना, 120, श्रीलंका, 2010
वीरेंद्र सहवाग, 105, द. अफ्रीका, 2001
सौरव गांगुली, 131, इंग्लैंड, 1996
प्रवीण आमरे, 103, द. अफ्रीका, 1992
सुरिंदर अमरनाथ, 124, न्यूजीलैंड, 1976
अब्बास अली बेग, 112, इंग्लैंड, 1959