ICC रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का ‘राज’, एक मैच के बाद बन गए वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज
ICC Men’s ODI Bowler Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद ICC ने वनडे रैंकिंग का एलान कर दिया है। इस रैंकिंग में एक तेज गेंदबाज को बड़ा फायदा हुआ है। टीम इंडिया के इस बॉलर ने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है। आईसीसी विश्व कप से पहले उस गेंदबाज को खुशखबरी मिली है।
मोहम्मद सिराज बना नंबर 1 गेंदबाज
आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद सिराज नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की कमर तोड़ दी थी। इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए थे। मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया। उस प्रदर्शन के दम पर सिराज रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।
रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
मोहम्मद सिराज आठ स्थान की छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को पीछे छोड़ दिया है। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप में 10 विकेट झटके थे। इनमें 6 विकेट फाइनल में लिए थे।